
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने गुरूवार शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा व हजारों की नगदी बरामद की है। आरोपी पर करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर एक नशा तस्कर को रामनगर कॉलानी को जाने वाले मार्ग से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 1200 ग्राम गांजा और 7,800 सौ रूपये बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अनित पाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी ब्रहा्रपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया है। गांजा तस्कर पर विभिन्न धाराओं में 05 मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।