मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिरान कलियर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने नशे के पांच सौ इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस ने ड्रग इस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर बरामद किये गये इंजेक्शन की पुष्टि कराई गयी, ड्रग इस्पेक्टर ने भी भारी मात्रा में बरामद किये गये इंजेक्शनों को नशे के होने की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर मेवड पुल के पास नहर पटरी से एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 500 नशे के इंजेक्शन बरामद किये है। पुलिस द्वारा बरामद किये गये इंजेक्शनों की नशे के होने की पुष्टि के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने भी पुलिस द्वारा बरामद किये गये भारी मात्रा में इंजेक्शनों के नशे के होने की पुष्टि की है।
पूछताछ के दौरान नशा तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद हामिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी 313 गली नंबर 5 महमूदपुर निकट मदीना चौक सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया।
नशे के इंजेक्शन बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी, उप निरीक्षक विनोद गोला, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, हेड कांस्टेबल इलियाश अली और कांस्टेबल अजय काला शामिल रहे।