
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक कार से 08 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया।
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक रविवार को पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से ढडेरा फाटक से नगला बहादराबाद की तरफ आ रही एक सफेद रंग की कार को रोकने का संकेत दिया। लेकिन कार चालक ने पुलिस के संकेत को नजर अदांजकर कार की रफ्तार तेज कर भाग निकला। जिसपर शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा कर सुदेश अस्पताल के पास यातायात जाम होने की वजह से कार चालक को कार रोकने पड़ी, तभी पुलिस ने कार चालक को दबोच लिया।
पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर डिग्गी से 08 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए कार चालक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान कार चालक ने अपना नाम रामकुमार कश्यप पुत्र शोभाराम कश्यप निवासी ग्राम नूरखेडी प्राईमरी स्कूल के पास थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी सैल्समैन देशी शराब का ठेका सलेमपुर तिराहा थाना रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया।