मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चंडी चौदस पर मेरठ उत्तर प्रदेश के साहू और राठौर समाज ने सयुंक्त रूप से चंडी घाट स्थित सिद्धबली हनुमान मन्दिर परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में भारी संख्या में साहू व राठौर समाज के लोग शामिल हुए। साहू और राठौर समाज के लोगों ने बताया कि श्याम भक्त मंडल एवं साहू राठौर समाज और लड्डू गोपाल सेवा समिति के तत्वाधान में 17 अप्रैल 2024 से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन तथा चंडी चौदस के महापर्व पर हरिद्वार में चंडी घाट स्थित सिद्धबली हनुमान मन्दिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मेरठ समेत आसपास क्षेत्रों के लोगों ने भारी संख्या में हरिद्वार पहुंचकर भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि साहू और राठौर समाज के सयुंक्त रूप से 39 वां विशाल भण्डारा है। जोकि प्रतिवर्ष चंडी चौदस पर इसी स्थान पर किया जाता है। भण्डारे में मां चंडी देवी मन्दिर दर्शानार्थ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं समेत आसपास के लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भण्डारे में करीब पांच हजार लोगों के प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर नितिन राठौर, मेराथ सोनू राठौर, मेराथ गौतम राठौर, सुरेश साहू, विजय राठौर, विपिन साहू, आनंद राठौर, सरेश साहू, सहित भारी संख्या में साहू और राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।