
♦दबोचे गये आरोपियों में गैंग का सरगना जतिन उर्फ सूचल भी शामिल
♦मारपीट व फायरिंग मामले में अभी भी तीन गैग के तीन सदस्य फरार
♦फरार आरोेपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी
♦315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद, आरोपियों पर पूर्व में कई मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गणेश विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने तथा फायरिंग करने वाले बैंगन गैंग के सरगना समेत 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक अभिषेक मेहता पुत्र राम बदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला हरिद्वार ने 05 सितम्बर 25 को कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि गणेश विसर्जन जुलूस में जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष व तुषार द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर खौफ पैदा किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
बताया जा रहा हैं आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गयी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान बीती शाम पुलिस ने सूचना पर बैंगन गैंग के सरगना समेत 6 सदस्यों आयुश क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी हरिद्वार, जतिन ऊर्फ सूजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्ते वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक निवासी प्राईवेट गली खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, आशीष पुत्र रामवीर निवासी रामगढ खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, तुषार रावत पुत्र विमल सिंह निवासी नींबू का घेर नियर विष्णु घाट थाना कोतावाली नगर हरिद्वार और हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार निवासी पत्ते वाली गली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास से दबोच लिया। जिनमें एक आयुश क्षेत्री के पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी बैंगन गैग के सदस्य है। जिनमें गैंग का सरगना जतिन उर्फ सूचल भी शामिल है। जिसपर पूर्व में रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है। जिनमें दबोचे गये आरोपियों जतिन उर्फ सूजल पर तीन, आयुश क्षेत्री पर तीन, हेमन्त पर दो, आकाश ऊर्फ लंकेश, तुषार रावत व आशीष पर एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दियां। वहीं फरार चल रहे तीन आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।