
ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में ले रहा हिस्सा
लीना बनौधा
हरिद्वार। कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले का श्री हरमिलाप मिशन द्वारा पूरा समर्थन करते हुए श्री हरमिलाप मिशन के सभी सदस्य सपरिवार इसका का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं तथा अपने- अपने घर में रहते हुए समय का सदुपयोग करके मिशन द्वारा संचालित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
श्री हरमिलाप मिशन के चतुर्थ गुरुदेव पूज्य श्री ख़ान चंद साहिब जी की जीवनी से सम्बन्धित ऑनलाइन प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें देश विदेश के अनेक लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसके साथ ही श्री हरमिलाप मिशन के परमाध्यक्ष पूज्य श्री 108 श्री मदन मोहन हरमिलापी जी की प्रेरणा व आदरणीय संगीता हरमिलापी जी के मार्गदर्शन में मिशन के सभी सेवक, श्रद्धालु व प्रेमियों द्वारा एवरेस्ट योगा इंस्टीट्यूट, लुधियाना के डाइरेक्टर संजीव त्यागी के निर्देशन में योगा विडियो को देख कर योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने सूक्ष्म व्यायाम के बारे में जानकारी दी, जोकि हमें अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए, क्योंकि वर्तमान समय में नकारात्मक परिस्थितियों से ध्यान हटा कर सकारात्मक सोच विकसित करना अत्यन्त अवश्यक है।