■पुलिस और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने मारा छापा, आपत्तिजनक समाग्री बरामद
■सैक्स रैकेट संचालक के चुंगल से पुलिस टीम ने कराया एक किशोरी को मुक्त
■गेस्ट हाउस का मालिक महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करा रहा था अनैतिक धंधा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की संयुक्त टीम ने के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस में छापामार कर देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए 08 महिलाओं समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक किशोरी भी शामिल हैं, जिसको पुलिस टीम ने सैक्स रैकेट संचालक के कब्जे से मुक्त कराया है। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस से आपत्ति जनक समाग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा हैं कि गेस्ट हाउस का संचालक गरीब परिवार की महिलाओं व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अनैतिक धंधा करा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कलियर थाना पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में कुछ होटल और गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट संचालित करने की सूचना लगातार मिल रही थी। लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाने के कारण पुलिस सटीक सूचना के इंतजार में थी। थाना पुलिस ने मिल रही सैक्स रैकेट संचालित की जानकारी से आलाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। जिसपर एसएसपी द्वारा उनके और सीओ रूड़की के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम के साथ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को भी शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की संयुक्त टीम सैक्स रैकेट संचालित शिकायत वाले होटल व गेस्ट हाउस पर अपनी पैनी नजर रखते हुए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। इसी दौरान पुलिस टीम को सोहलपुर रोड कलियर पर स्थित रहमत साबरी गेस्ट हाउस में बड़े पैमाने पर महिलाओं व युवतियों से देह व्यापार कराने की ठोस जानकारी मिली। इस जानकारी पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की संयुक्त टीम ने छापामार कर गेस्ट हाउस में रंगरेलियां मनाते हुए 08 महिलाओं और 11 पुरूषों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक किशोरी भी शामिल थी, जिसको पुलिस टीम ने रैकेट संचालक के चुुंगल से मुक्त कराया है। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस से आपत्ति जनक समाग्री भी बरामद की है। दबोचे गये आरोपियों में सैक्स रैकेट चलाने वाला गेस्ट हाउस मालिक मुस्तफा भी शामिल है। जिसपर पूर्व में गुंडा व देह व्यापार अधिनियम के चार मुकदमें दर्ज है।
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक), आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर, मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सलीम पुत्र मुजफ्फरनगर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद, अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सैक्स रैकेट का भंडाफोड करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी, एसएसआई आमिर खान, महिला उपनिरीक्षक ज्योति नेगी, महिला उपनिरीक्षक राखी रावत ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिद्वार), हेण्ड कांस्टेबल जमशेद अली, हेण्ड कांस्टेबल भीम दत्त, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग), महिला कांस्टेबल सरिता राणा, महिला होम गार्ड अल्का और कास्टेबल चालक नीरज राणा शामिल रहे।