■पत्रकार शार्दुल शांडिल्य ने गोल्ड, मनोज खन्ना ने सिल्वर और मनोज त्रिपाठी ने ब्रोंज मेडल हासिल किया
■जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी की देहरादून में हुई प्रतियोगिता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में १० मीटर एयर पिस्टल वर्ग में पत्रकारों ने भी निशानेबाजी में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में देहरादून के पत्रकार शार्दुल शांडिल्य ने गोल्ड, प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार खन्ना ने सिल्वर और पत्रकार मनोज कुमार त्रिपाठी ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।
प्रेस क्लब हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार खन्ना ने १० मीटर एयर पिस्टल वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री डॉ. प्रदीेप जोशी, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम, विभिन्न पत्रकार यूनियनों समेत पत्रकारों ने मनोज कुमार खन्ना का स्वागत करते हुए उनको बधाई दी।
बताते चले कि देहरादून में जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। जिस में उत्तराखंड प्रदेश के लगभग 1,500 निशानेबाजों ने अपने-अपने इवेंट्स व आयु वर्ग में निशाना लगाये। हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में पद्मश्री जसपाल राणा के द्वारा प्रशिक्षित मनु भाकर द्वारा दोहरे पदक प्राप्त करने से सभी युवा निशानेबाज खिलाडी उत्साहित दिखे।
प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल, आरआईएमसी, उत्तराखंड पुलिस, वेलम बॉयज स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, एकोल ग्लोबल स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल व अन्य निशानेबाजी संस्थाओं और प्रदेश के कई जिलों से निशानेबाजों ने भाग लिया लिया। जसपाल राणा निशानेबाजी अकादमी देहरादून में राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा सभी मेडल विजेताओं को मेडल पहनाए। प्रतियोगिता में आईएसएसएफ एयर पिस्टल वर्ग व एनआर .22 राईफल वर्ग में उत्तराखंड पुलिस का दबदबा रहा, आईएसएसएफ एयर पिस्टल पुरुष में उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा, संदीप कुमार और रोशन सिंह ने कांस्य पदक और एनआर राइफल वर्ग में प्रिया कैंतुरा, शीला सजवान, कलावती रावल और विनेश रावत ने सोने पर कब्जा किया।
पदक विजेताओं में इक्वल ग्लोबल गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, आरआईएमसी, बुल्स आई शूटिंग अकादमी, दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल, यूनिसन गर्ल्स स्कूल, स्नाइपर शूंटिंग अकैडमी के निशानेबाज खिलाड़ियों ने व मनीष कुमार, अदनान जफर, राजश्री रावत, राशि शर्मा, अनुराधा डबराल, मीनू बाला, अनाहिता शर्मा, दीपक कुमार, रानू तिवारी, वरदान बालियान, गगनदीप सिंह, हर्षवर्धन चौबे, तेजस्वी वर्मा पैरा वर्ग में पूनम कवि, अनिल, कवि, गुंजन चौहान आदि खिलाड़ियों ने पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में १० मीटर एयर पिस्टल वर्ग पत्रकार में पत्रकारों ने भी निशानेबाजी की। जिसमे देहरादून के शार्दुल शांडिल्य, हरिद्वार के मनोज कुमार खन्ना, मनोज कुमार त्रिपाठी ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी व पैरा कोच सुभाष राणा द्वारा पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।