
एसएसपी ने लगााये पांच बुलेट पर स्मार्ट टैंग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेंई कृष्णराज एस ने सीपीयू कार्यालय में 05 हाॅक बुलेट मोटरसाईकिल को फ्रलैग आफ किया गया। एसएसपी द्वारा 05 हाॅक में स्मार्ट टैग लगाये गये, जीपीएस सिस्टम लगाने से वाहन चैकिंग और ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के वाहनों की जानकारी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से तुरंत कंट्रोल रूम में मिल सकेगी। इससे पुलिस कर्मीयों की लोकेशन की पल-पल की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम को मिलती रहेगी।
जीपीएस लगने से जनपद पुलिस को काफी फायदा मिलेगा, यदि कभी भी यातायात बाधित होगा, जाम की स्थति में घटना स्थल के नजदीक लोकेट होने वाले हाॅक तुरंत मौके पर भेजा जा सकेगा। जीपीएस लगने से कोई भी हाॅक डयूटीयों में लापरवाही नहीं कर पाएंगे और लोकेशन की ओर यदि हाॅक अपनी जगह पर रूकते है तो उसकी जानकारी तुरन्त कंट्रोल रूम को प्राप्त हो जाएगी। जीपीएस सिस्टम लगने से हाॅक की लोकेशन के साथ-साथ शहर वासियों को भी जाम से निजात मिलेगी साथ ही सीपीयू कर्मीयों के कार्यप्रणाली में भी सुधर आ पाएगा। अगर यह प्रयास सफल रहा तो जनपद के थाना क्षेत्रों में चलने वाले चेतक वाहनों पर भी जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात बिजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक दूर संचार विनय कुमार, प्रभारी सीपीयू एवं निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।