
सिक्योरिटी गार्ड की गन नीचे गिरने से चली गोली सहकर्मी के पेट में लगी
घटना से क्षेत्र में मचा हड़कम्प, घायल ने बंगाली हॉस्पिटल में दम तोड़ा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड की गन नीचे गिरने से अचानक चली गोली से सिक्योरिटी गार्ड सहकर्मी के गोली लगने से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल सहकर्मी को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए कनखल स्थित बंगाली हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल सहकर्मी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को प्रेमनगर आश्रम रानीपुर मोड़ ज्वालापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन कैश लेकर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि सिक्योरिटी गार्ड का सहकर्मी कैश के बॉक्से को लेकर बैंक में रख कर जैसे ही कैश वैन से भीतर प्रवेश किया। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड जितेन्द्र से गन नीचे गिरने से अचानक गन से गोली चल गयी। गोली सहकर्मी के पेट में लगने से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
बताया जा रहा हैं कि घायल सहकर्मी आदित्य वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जगजीतपुर कनखल को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को उपचार के लिए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि घायल सहकर्मी को उपचार के लिए कनखल स्थित बंगाली हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सहकर्मी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानाकरी लेते हुए आलाधिकारियांे को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम के बाहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड के गन नीचे गिरने से अचानक गाली चल गयी। जोकि सिक्योरिटी गार्ड के सहकर्मी आदित्य वर्मा के जा लगी। जिसको उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। घायल को उपचार के लिए बंगाली हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।