
*पुलिस नाबालिक साथी को पूर्व में भेज चुकी बाल सुधार गृह
*एक सोने की चेन, एक पैंडल, तमंचा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से चेन लूट को अंजाम देने वाला फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन, पैंडल, तमंचा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी के नाबालिक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। चेन स्नेंचरों ने चेन लूट का विरोध करने पर एक व्यापारी पर फॉयर भी झौका था। आरोपियों पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 03 सितम्बर 24 की सुबह सैर पर जा रही आर्यनगर ज्वालापुर निवासी एक महिला से अवधूत मंडल आश्रम के पास चेन लूट की वारदात में फरार आरोपी को पुलिस ने बीती शाम को रैगुलेटर पुल से बहादराबाद जाने वाले नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार बदमाश पुलिस से बचकर भागने का प्रयास कर रहा था कि उसकी बाइक फिसलने पर गिर पड़ा, तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया। इस घटना में आरोपी के पैर में चोट आई है। जिसके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन, पैंडल, तमंचा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रशांन्त पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भूरनी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है।
उन्होंने बताया कि जबकि पुलिस 05 सितम्बर 24 को आरोपी के नाबालिक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके पास से पुलिस ने सोने की चेन के टुकड़े, छुमके, मोबाइल और बाइक बरामद की थी। पुलिस ने नाबालिक आरोपी को किशोर न्यायालय न्याय में पेश कर उसको बाल सुरक्षा गृह भेज दिया था। नाबालिक पर भी गंगनहर कोतवाली में चेन व छुमके लूट के दो मामले दर्ज है। जोकि पूर्व में भी बाल सुधार गृह जा चुका है। दोनों चेन स्नेंचरों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिन्होंने वारदात के वक्त विरोध करने पर एक व्यापारी पर फॉयर भी झौका था।
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल आशीष शर्मा और कांस्टेबल अंकित कवि शामिल रहे।