
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के पव्वे बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती देर शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर सराय हाईवे पर स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 70 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम अश्वनी पुत्र महेंन्द्र सिंह निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर-05 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि शराब तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया।