आरोपी से 70 हजार के चांदी के जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने सर्राफा की दुकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। जिनकी बाजार में कीमत 70 हजार बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि एक सर्राफा सुमित वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी ग्राम जमालपुर कनखल ने 21 दिसम्बर को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी जमालपुर स्थित सर्राफा की दुकान में अज्ञात ने ताले तोड कर चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी की घटना के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। पुलिस सर्राफा दुकान की चोरी के खुलासे में जुटी थी कि इसी दौरान रविवार की शाम को सूचना मिली कि सर्रापफा की दुकान में चोरी करने वाले संदिग्ध को जमालपुर में देखा गया है।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये स्थल पर पहुंचकर संदिग्ध को दबोच लिया। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम सुमित पुत्र केहर सिंह निवासी ग्राम जमालपुर कनखल हरिद्वार बताते हुए सर्राफा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी किये गये चांदी के जेवरात बरामद कर लिये है। जिनकी बाजार में कीमत 70 हजार रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
