घटना को पति आत्महत्या करार दे रहा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला की संदिग्ध् परिस्थितियों में बीती रात पंखे से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन महिला के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पूजा पत्नी विपिन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी गांव रोशनाबाद सिड़कुल ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी देर रात उसका एक साल के बच्चे के रोने पर पति के जागने पर हुई। जिसकी जानकारी पति द्वारा पडौसियों सहित पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सिडकुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार सूचना मिली कि एक महिला ने बीती रात घर में ही पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महिला ने जब आत्महत्या की तब घर में पति भी सोया हुआ था लेकिन घटना की जानकारी तब हुई जब उनका एक साल का बच्चा दूध् के लिए रो पडा। पति के जागने पर देखा कि महिला पंखे से लटकी हुई है। जिसने घटना की जानकारी पडौसियों सहित पुलिस को दी।
