आरोपी वर्ष 2011 में पीएसी में हुआ था भर्ती
सदेंह होने पर विभागीय जांच में पकड़ा गया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पीएसी की 40 वीं वाहिनी से बर्खास्त सिपाही पर फर्जी दस्तावेज के साहरे नौकरी लेने का मामला कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी वर्ष 2011 में पीएसी में भर्ती हुआ था, करीब दस साल तक नौकरी करने के बाद विभागीय जांच में स्कूल के सर्टिफिकेट जांच में फर्जी पाए गए।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पीएसी 40 वीं वाहिनी की प्रधान लिपिक एसआई चरणजीत कौर ने तहरीर देकर पीएसी 40 वीं वाहिनी से बर्खास्त सिपाही दलजीत सिंह पुत्र कबीर सिंह निवासी सहदेवपुर पथरी हरिद्वार के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया कि दलजीत सिंह ने वर्ष 2011 में पीएसी 40 वीं वाहिनी में सिपाही की नौकरी हासिल की थी। सिपाही ने भर्ती के दौरान हाईस्कूल मार्कशीट व अन्य दस्तावेज लगाए गए थे।
नौकरी हासिल करने के बाद जांच में शिक्षा के दस्तावेज संदेह होने पर विभागीय जांच कराई गई। सिपाही ने भर्ती के दौरान हाईस्कूल के दस्तावेज जो लगाए थे। दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी पाए गए। बोर्ड सूची में विद्यालय का नाम भी नहीं था। विभागीय जांच के बाद सिपाही को मई 2022 में बर्खास्त कर दिया था। आला अधिकारियों के निर्देश पर प्रधान लिपिक चरणजीत कौर ने तहरीर देकर सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
