
आरटीओ में पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं हैं आवश्यकता
लीना बनौधा
हरिद्वार। रियोटो इलेक्ट्रिक्स आटोमोटिव कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव ने शनिवार को सिड़कुल हरिद्वार स्थित एक होटल में अपनी तीन आकर्षक और पाॅकेट फे्रंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर-एटम-न्यूट्राॅन और वाइब लाॅच की है।
इस मौके पर रयोटो इलेक्ट्रिक्स के सीईओ संदीप रल्हन ने बताया कि ई-स्कूटर को एयर डायनेमिक तकनीक का उपयोग करके डिजाइन किया गया है। जिसका निर्माण हरियाणा में किया गया है। इस से पूर्व रायटो इलेक्ट्रिक्स ने चंडीगढ और अलवर में अपने वितरकों को भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और नेट जीरो वल्र्ड बनाने के उद्देश्य से इन तीन ई-स्कूटर को लाॅंच किया गया है। कम्पनी प्रति माह 50 हजार इकाइयों का निर्माण करने और अगले वर्ष तक दो सौ भारतीय शहरों में एक वितरण नेटवर्क स्थापित करने की योजना है।
ओटीओएम, हाई-एंड माॅडल, लिथियम बैटरी से संचालित कुछ अनूठी विशेषताओं सुसज्जित है। जैसे आटो मरम्मत, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, चाइल्ड लाॅक और यहां तक कि एक मोबाइल चार्जिग पाॅइंट से 4 घंटे चार्ज करने पर यह 125 किमी प्रति घंटे का माइलेज देती है। उन्होंने बताया कि न्यूटाॅन और विभ दोनों लिथियम बैंटरी से मजबूत है। जोकि 60-770 किमी और 100 किमीका माइलेज है और वाहन और बैटरी की तीन साल की वांरटी दी गयी है। तीनों माॅडल रिवर्स गियर की सुविधा और नए क्रूज कंट्राॅल फीचर से लैस है। उन्होंने बताया कि ये देखते हुए कि ये कम गति वाले वाहन हैं इसलिए इनको चलाने के लिए आरटीओ में पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।