
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहरी विकास, आवास राजीव गांधी शहरी आवास जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने वार्ड नं0 16 से भारतीय जनता पार्टी में ऋषभ चौहान को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, साथ ही दायित्व सौंपते हुए ऋषभ चौहान को शुभकामनाओं सहित यह पूर्ण विश्वास जताया है कि उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ नये आयाम स्थापित करने में सफलता प्राप्त करेगी। इस अवसर पर वार्ड नं0 16 से भारतीय जनता पार्टी में उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद ऋषभ चौहान ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक सहित भाजपा हाईकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी हित में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। इस मौके पर वार्ड नं0 16 से भारतीय जनता पार्टी में उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद ऋषभ चौहान को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से वेद प्रकाश चौहान, बलवीर सिंह चौहान, शिवकुमार चौहान, गंगाशरण अरोडा, कपिल अरोडा, संजय चौहान, मुकेश वर्मा, विजय चौहान, रामनाथ, मोनू, सोनू, विजय, टीकम, हीरा, सच्चिदानंद भट्ट, अमित, शैंकी, घन्श्याम, मांगेराम, हनीफ, सोनू खान, किशोर आदि शामिल रहे।