हत्या के इरादे से नहीं बल्कि सबक सिखाने के लिए था पीटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवक की रिक्शा को लेकर पीट-पीट कर हत्या करने वाले दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने मंगलवार की शाम को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान कबूला हैं कि युवक की पीटाई हत्या के इरादे से नहीं बल्कि सबक सिखाने के लिए की थी। लेकिन अधिक चोट होने के कारण वह घबरा गये और उसको मौके पर छोड कर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 14 नवम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि पंडित दीनदयाल पार्किंग के पास गंगा में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि दो रिक्शा चालकों अमित व हरी बाबू ने सुबह मृतक पर रिक्शा चोरी का आरोप लगाते हुए पीटाई की थी। उस वक्त मृतक नशे में था और पीटने वालों दोनों लोगों को रिक्शा दिलवाने की बात कर रहा था। जिसपर पीटने वाले दोनों लोगों ने उसको छोड दिया। युवक गंगा की तरपफ चला गया और गिरने के बाद नहीं उठा।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। पुलिस मृतक की पहचान के लिए किराये पर रिक्शा देने वालों से सम्पर्क किया। पुलिस के इस प्रयास में सफलता मिली रिक्शा किराये पर देने वाले एक शख्स ने मृतक की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र रामकुमार उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर विशना उर्फ कसौर किरतपुर बिजनौर यूपी हाल रोडीबेलवाला हरिद्वार के रूप में की। उसके द्वारा पुलिस को मृतक का आधार कार्ड भी सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर मृतक की मां हरिद्वार पहुंची और मृतक की पहचान अपने बेटे धर्मेन्द्र के रूप में की। मृतक की मां राजोदेवी पत्नी स्व. रामकुमार निवासी ग्राम रामपुर विशना उर्फ कसौर किरतपुर बिजनौर यूपी ने बेटे की हत्या के सम्बंध् में फरार दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों हत्यारोपियों को क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया।
पुलिस हत्यारोपियों अमित पुत्र दिनेश निवासी ग्राम लोहिया दौराला मेरठ हाल झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला हरिद्वार और हरिबाबू पुत्र झंडुलाल निवासी ग्राम नसरोला इस्लामनगर बदांयु यूपी हाल रेलवे स्टेशन हरिद्वार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। हत्यारोपियों ने धर्मेन्द्र की पीटाई हत्या के इरादे से नहीं बल्कि उसको सबक सिखाने के लिए की थी। लेकिन उसको अधिक चोट आने पर वह घबरा गये और वहां से भाग गये। जिसकी बाद में मौत हो गयी
