
न्यायालय के आदेश पर कनखल में दो पर मुकदमा, जांच शुरू
लीना बनौधा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों हड़पने तथा असल कागजात कब्जे में रखने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक महिला श्रीमति प्रिंयका देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी ग्राम पावटी मानकपुर आदमपुर झबरेडा हरिद्वार हाल ग्राम गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसके पति मोहन सिंह एसके टेडर्स देवभूमि टाॅवर राज विहार फेस-3 जगजीतपुर कनखल की शाॅप पर अपने दो अन्य भाईयों के साथ काम करते थे। जहां पर उसके पति की मुलाकात कुलदीप निवासी एके टेडर्स देवभूमि टाॅवर राज विहार जगजीतपुर कनखल से हुई। जिसने उसके पति को कहा कि रेलवे विभाग में वैकंसी निकली है। उसकी डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद यूपी में उसकी काफी पहचान है। अगर किसी की नौकरी लगवानी हो तो बता देना उसकी नौकरी वह लगवा सकता है। पति ने उसकी नौकरी लगवाने की बात शुरू की, जिसपर कुलदीप ने उसके पति से असल दस्तावेज और आठ लाख लेकर चलों तुम्हारी पत्नी की नौकरी पक्की समझों। वह अपने पति के साथ असल शिक्षा के दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र और विकंलाग सर्टिफिकेट और आठ लाख लेकर कुलदीप से मिले। कुलदीप उनको लेकर डीआरएम कार्यालय मुरादाबाद लेकर पहुंचा। जहां पर कुलदीप ने एक अन्य व्यक्ति राजकुमार से मिलवाया। जिसने आठ लाख की नगदी सहित असल कागजात लेकर कुछ कागजों पर उसके हस्ताक्षर कराये गये। राजकुमार ने भरोसा दिलाया कि नौकरी पक्की समझों और ज्वाइनिंग लेटर उनके घर पर डाक से पहुंच जाएगा। कुछ दिनों बाद डाक से ज्वाइनिंग लेटर उसके घर पहुंचा। जिसमें 20 फरवरी 20 को तीन माह की ट्रेनिंग के लिए फतेहपुर चंदौसी पहुंचने के लिए कहा गया था। तब वह ज्वाइनिंग लेटर बताये गये पते पर पहुंची तो पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। जब उन्होंने मामले की जानकारी कुलदीप को दी तो उसने राजकुमार से बात करने का भरोसा दिया। लेकिन आज तक कुलदीप उनको टरका रहा है। जब उससे दिये गयी नगदी व असल दस्तावेज वापस करने को कहा गया तो उसने पैसे व असल दस्तावेज देने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि वह उनको पैसा व असल कागजात वापस नहीं करेगा, तुम से जो हो सकता हैं कर लो। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों कुलदीप और राजकुमार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।