 
                मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यलय के पत्रांक संख्या (G.F/C 4081/ V.CV 8J 8F4 / 4.5.2022) के संदर्भ में पत्रकार को गम्भीर यातनाये देने, सीसीटीवी फोटेज गायब करने (साक्ष्य मिटाना) तथा झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश जारी किये है। आरोप हैं कि 6 अगस्त 2021 को पत्रकार वेद प्रकाश चौहान व उनके पुत्र को गंभीर यातनाएं देने वाले तत्कालीन एसएसपी, दो निरीक्षक, तीन महिला उप निरीक्षक ने गंभीर यातनाएं दी थी। आरोप हैं कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी। इस प्रकरण में मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रपति सचिवालय, राज्यपाल, गृह विभाग ने गंभीरता से लेते हुए दोबारा जांच शुरू कर दी है।

 
                                     
                 
                 
                