आरोपी दुष्कर्म की वारदात के बाद से चल रहा था फरार
5 हजार से बढ़ा कर किया था 15 हजार का इनाम घोषित
मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर हिलबाई पास मार्ग से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर मोतीचूर के हिलबाई पास मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस को 19 माह से गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था। पुलिस ने आरोपी कोे दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक के अनुसार भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने 19 फरवरी 22 को तहरीर देकर श्याम बाबू पुत्र महावीर प्रसाद निवासी दुर्गानगर भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार पर अपनी नाबालिग बेटी से जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन आरोपी दुष्कर्म की वारदात के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहा था।
उन्होंने बताया कि एसएसपी हरिद्वार की ओर से दुष्कर्म के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी ना होने तथा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए फरार आरोपी पर इनाम की राशि को पांच हजार से बढ़ा कर 15 हजार कर दी गयी। लेकिन उसके बावजूद भी आरोपी पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो रहा था। इसी दौरान पुलिस को सोमवार की शाम को सूचना मिली कि दुष्कर्म के फरार आरोपी को मोतीचूर हिलबाई पास मार्ग पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर फरार आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने फरार आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
