नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने की चालान की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने हरकी पौड़ी से सटे सुभाष घाट पर स्थित स्थायी व अस्थायी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान संयुक्त टीम ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे खाद्य प्रतिष्ठानों और साफ सफाई ना होने तथा गंदगी फैली होने के चलते प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी।

संयुक्त टीम की कार्यवाही से घाट समेत आसपास के क्षेत्रों में खाद्य प्रतिष्ठान स्वामियों में हड़कम्प मच गया और बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे खाद्य प्रतिष्ठानों को बंद कर प्रतिष्ठान स्वामी भाग गये। जिनके खिलाफ टीम ने प्रतिष्ठानों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की है।
नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने आज जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में हरकी पौड़ी से सटे सुभाष घाट पर स्थित स्थायी व अस्थायी खा़द्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी। इस दौरान संयुक्त टीम ने सुभाष घाट पर बिना लाईसेंस के संचालित किये जा रहे पांच खाद्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी। वहीं नगर निगम हरिद्वार की टीम ने साफ सफाई ना होने तथा गंदगी फैली होेने के चलते एंटी लिटरिंग एवं 2016 के तहत दो प्रतिष्ठानों के चालान करते हुए 500-500 रूपये शुल्क वसूला गया।

नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही से बिना लाईसेंस से संचालित हो रहे प्रतिष्ठान स्वामियों में हड़कम्प मच गया। जोकि अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग गये। ऐसे प्रतिष्ठानों पर टीम ने नोटिस चस्पा करने करने की कार्यवाही की हैं। संयुक्त टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
टीम में नगर निगम हरिद्वार से सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, निरीक्षक श्रीकांत,उपनिरीक्षक आरके रतूड़ी, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कपिल देव और हरकी पौड़ी चौकी से हेड कांस्टेबल कांस्टेबल संजय पाल आदि मौजूद रहे।
