मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार और सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आस पास खाद्य प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गयी। इस दौरान टीम ने खाद्य की 12 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए 04 प्रतिष्ठानों सैंपल पकौड़ी, चना-चाट, दूध व दही के सैंपल लिए गये।
जबकि 03 खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये गये। अभियान के दौरान टीम ने 08 प्रतिष्ठानों के एंटी लिटिंªग एवं पॉलिथीन के चालान कर 7,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल देव, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत, धीरेंद्र सेमवाल मौजूद रहें।