
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने छात्राओं को मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के नाम पर बंद कमरे में बुलाकर छेडछाड करने वाले आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बता दे कि बीएससी की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने करीब एक दर्जन सहयोगियों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी प्रोफेेसर के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की थी।
कोतवाली गंगनहर पुलिस के मुताबिक एक डिग्री कॉलेज के बीएससी की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं तथा कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून द्वारा उसके तथा उसकी सहयोगी छात्राओं (हिंदू तथा मुस्लिम) के साथ फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा में बंद कमरे में उन्हें बुलाकर परीक्षा के नाम पर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की गई है पुलिस ने पीडित छात्रा की तहरीर पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश किया जा रहा है।