
दुकान से 250 किलो मास, 05 छूरी, 03 कुल्हाड़ी, गुटका बरामद
पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही दो आरोपी हुए फरार
फरार आरोपियों पर मुकदमा, तलाश में पुलिस की छापेमारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित मोहल्ला कस्सबान में पुलिस ने सूचना पर एक एक दुकान पर छापा मारकर चल रहे अवैध पशु कटान का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने मौके से 250 किलोग्राम मास, 05 छूरी, 03 कुल्हाड़ी और 01 लकड़ी का गुटका बरामद किया है। लेकिन पशु कटान में शामिल आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर मास की पहचान के प्रयास किये। पशु चिकित्सक ने बरामद किये गये मास के कुछ टुकड़े परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज कर शेष मास को दफनाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कस्साबान में कुछ लोग द्वारा अवैध पशु कटान किया जा रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक द्वारा मय टीम के साथ मोहल्ला कस्सबान में बतायी गई दुकान पर छापा मारा गया। लेकिन पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही पशु कटान में शामिल दोनों आरोपी फरार हो गये। जिनकी पहचान बिलाल पुत्र अलताब निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर और आफताब पुत्र अल्ताफ निवासी उपरोक्त के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मौके से 250 किलोग्राम मास, 05 छूरी, 03 कुल्हाड़ी व एक लड़की का गुटका अन्य उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव कुमार को बुलाया गया। जिनके द्वारा बरामद किया गया मास प्रथम दृष्टया भैंस वंशीय मास प्रतीत होना बताया गया है। भैंस वंशीय मास की पुष्टि के लिए कुछ मास के टुकड़े लेकर उनको परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। शेष मास को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी ही दफनाकर नष्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।