
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक-एक स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीीत शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोचा, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 6.28 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम वशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार चौहान निवासी भैरव मन्दिर के पास धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है।
वहीं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने भी बीती शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 5.30 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरापी ने अपना नाम विशाल पुत्र स्वर्गीय बंसीलाल निवासी डा0 मनप्रीत वाली गली राजीव नगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।