*आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं, जोकि हरिद्वार धुमने पहुंचे थे
*होटल के हॉल से शराब पीते रंगे हाथों पकड़े, पुलिस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
*पुलिस ने होटल के बाहर से आरोपियों की दो कारों को बरामद कर की सीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने शिवालिकनगर स्थित एक होटल में शुक्रवार की रात मौज मस्ती करने की सूचना पर छापामार कर एक हॉल में शराब पीते हुए तीन युवतियों समेत दस को दबोचा है। आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं, जोकि हरिद्वार में धुमने के लिए आये थे।
पुलिस ने आरोपियों के मेडिकल कराने के बाद उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की है। पुलिस आरोपियों की होटल के बाहर खड़ी अर्टिगा और स्कॉर्पियो दो कारों को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। वहीं पुलिस ने होटल स्वामी के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई के लिए चेताया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीती रात रानीपुर पुलिस को पुलिस कंट्रोल से शिवालिक नगर स्थित एक होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। कोतवाली रानीपुर पुलिस और प्लांट चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल में छापा मारा गया। पुलिस टीम को होटल के एक हॉल से शराब पीते तीन युवती और सात युवकों को दबोचा है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं, जोकि हरिद्वार धुमने के लिए आये थे। होटल में मौज-मस्ती के दौरान नशे की अधिकता के कारण आपस में विवाद होने पर एक युवक ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
पुलिस ने आरोपियों के मेडिकल कराने के बाद उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए उनके होटल के बाहर खड़ी दो कारों को सीज की गयी। वहीं होटल स्वामी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए भविष्य में ऐसी कृत्य की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी।