जुआरियों के पास से हजारों की नगदी और ताश की गड्डी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान पांच लोगों को जुआ खेलते हुए दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने हजारों की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सम्ंबधित धाराओं मेें मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बीती शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को सूचना मिली कि गांव सलेमपुर में आम के बाग के पास 6-7 लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेर घोट कर 04 लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 15 हजार 350 रूपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान जुआरियों ने अपना नाम नक्कल सिहं पुत्र किरत सिहं निवासी कस्बा व थाना बहादराबाद,साजिद पुत्र मुन्ताज निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,कुर्बान पुत्र सकूर निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर और अनिल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सुमननगर कोतावली रानीपुर बताया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस के दूसरे गश्ती दल ने बीती शाम सूचना पर शिवलोक कॉलोनी में छापा मारकर एक जुआरी को दबोच है। जबकि अन्य फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गये जुआरी के पास से 1440 रूपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान जुआरी ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर अम्बेडकर पार्क के पास थाना कनखल जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने पांचों जुआरियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।