युवक ने पुलिस से मांगी माफी, सोशल मीडिया से कराई रील डिलीट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए खतरनाक बाइक स्टंट करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अंकाउट से अपलोड किये गये स्टंट वीडियों को डिलीट कराया गया है। पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए युवक ने पुलिस ने माफी मांगते हुए भविष्य में खतरनाक बाइक स्टंट ना करने का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने युवक की बाइक को सीज कर दिया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढाने के लिए एक युवक खड़खड़ी क्षेत्र में खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए रील बना रहा है। इस सूचना पर खड़खड़ी चौकी पुलिस ने युवक की शिनाख्त करते हुए उसको चौकी बुलाया गया। जिससे उसके सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम अकांउट को खंगाला गया। जिसमें पुलिस को खतरनाक बाइक स्टंट की 320 रील अपलोड थी और 7,349 फॉलोवर थे।
पुलिस ने युवक के अंकाउट से अपलोड किये गये खतरनाक बाइक स्टंट रील को डिलीट कराया गया। पुलिस की कार्यवाही होता देख आरोपी युवक सूरज थापा ने पुलिस ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसे खतरनाक स्टंट नहीं करने का भरोसा दिलाया है। पुलिस ने युवक की स्पोर्ट्स बाइक को सीज कर दिया।