टिबडी निवासी युवक वीआईपी बनकर दौडा रहा था कार, पुलिस ने की कार सीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक लाल-नीले रंग की बत्ती लगी व हूटर बजाते हुए सडक पर दौड़ती काली रंग की स्कार्पियों कार को पकडा है। कार सवार को जब कार पर लाल-नीले रंग की बत्ती लगी व हूटर लगाने के सम्बंध में जानकारी चाही तो कोई जबाब नहीं दे सका। और ना ही कार के कागजात ही दिखा सका। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर सीज की कार्यवाही की गयी।
सिडकुल एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद जनपद हरिद्वार में अलर्ट जारी है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा की दृष्टिगत दिन रात सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में थाना सिडकुल पुलिस रात को क्षेत्र स्थित किर्बी चौक पर वाहनों की चैकिंग में जुटी थी। इसी दौरान चिन्मय चौक से लाल-नीली बत्ती व हुटर बजाते हुए किर्बी चौक की ओर आते हुए एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार को रोका गया। जोकि वीआईपी बनकर सडक पर हुटर बजाते हुए कार को दौडा रहा था।
स्कॉर्पियों कार को टिबड़ी, रानीपुर हरिद्वार निवासी शिवम चला रहा था। जब पुलिस ने कार चालक से लाल-नीली बत्ती व हुटर लगाने के सम्बंध में जानकारी मांगी तो वह कोई जबाब नहीं दे सका और ना ही कार से सम्बंधित कोई दस्तावेज की दिखा सका। पुलिस ने कार को एमबी एक्ट के तहत सील की कार्यवाही करते हुए अपने कब्जे में ले लिया।
