
♦वाहन में लदी 222 देशी शराब की पेटी बरामद, चालक समेत दो गिरफ्तार
♦पुलिस द्वारा बरामद की गई देशी शराब की कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तेजपुर शराब ठेके के लिए आबकारी गोदाम से आंवटित भारी मात्रा में देशी शराब को तेजपुर ठेके की बजाय इमलीखेडा शराब के ठेके पर उतारे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 222 पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को दबोचा है। पुलिस ने शराब के सम्बंध में कागजात चेक करने पर पाया कि तेजपुर शराब ठेके के लिए आंवटित की गई हैं, लेकिन उतारी इमलीखेडा शराब के ठेके पर जा रही थी। जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
थाना कलियर पुलिस के मुताबिक पुलिस को बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आंवटित 222 पेटी देशी शराब माल्टा मार्का को महिन्द्रा पिकप मे लादकर तेजुपुर के बजाए इमलीखेडा स्थित देशी शराब के ठेके पर उतारा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पंहुचकर शराब परिवहन के कागजात चैक किये गए तो पुष्टी हुई कि शराब की पंहुच व बिल्टी तेजुपुर के लिए थी, लेकिन दोनो ठेकेदारो की मिलीभगत से उक्त शराब को अवैध रूप से इमलीखेडा शराब के ठेके पर उतरा जा रहा था। पुलिस ने शराब, वाहन को कब्जे में लेकर चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर हरिद्वार और रजत पुत्र यशपाल निवासी मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।