
कार सवार परिवार के तीनों लोग घायल, परिवार जा रहा था देहरादून
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चंडीघाट के समीप तेज रफ्तार से आ रही हुंडई वरना कार अनियत्रिंत होकर करीब 40 फीट खाई में गिर गयी। घटना में कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घयलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार परिवार पिथौरागढ का रहने वाला हैं और देहरादून जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर आज दोपहर तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर आ रही हुंडई वरना कार अनियत्रिंत होकर खाई में गिर गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा हैं कि कार में गोविंद सिंह चौफाल निवासी पिथौरागढ उनकी पत्नी ललिता चौफाल और बेटा निखिल चौफाल मौजूद था। परिवार पिथौरागढ से देहरादून जा रहे था। जब कार सवार चंडीघाट के समीप पहुंचे, तभी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गयी और करीब 40 फीट में गिर गई। गनीमत रही कि कार सवार परिवार को गम्भीर चोट नहीं आयी है।