
फाॅयरिंग करने वाले वायरल वीडियों ने मचाया था तहलका
पुलिस पिस्टल के लाईसेंस को निरस्त कराने की कार्यवाही में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आखिर रानीपुर पुलिस ने कार चलाते वक्त पिस्टल हवा में लहराते हुए फाॅयर करने वाले आरोपी को खोज निकाला है। जिसने अपने पिता की लाईसेंसी पिस्टल से फाॅयरिंग करने वाली वीडियों को फेसबुक पर अपलोड किया गया था। वायरल वीडियों ने शहर में तहलका मचा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को नोटिस तामिल कराकर छोड दिया और पिस्टल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पिस्टल का लाईसेंस को निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि फरवरी माह 21 में फेसबुक पर एक वीडियों अनुपम शर्मा के एकाउंड से अपलोड की गयी थी। जिसमें एक कार चालक द्वारा भेल सेक्टर-5 में स्पोर्ट स्टेडियम के पास कार चलाते वक्त हाथ बाहर निकाल कर पिस्टल हवा में लहराते हुए फाॅयर कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियों पर लोगों ने फाॅयर करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की बात लिखी थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तत्काल सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियों पर गम्भीरता दिखाते हुए अनुपम शर्मा एकाउंड होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जब इस सम्बंध में मीडिया में खबर चली तो पुलिस कार्यवाही से घबरा कर आरोपी अनुपम शर्मा ने अपना एकांउड डिलीट कर दिया। लेकिन पुलिस की जांच जारी रहीं। पुलिस ने जिस मार्ग पर वीडियों बनायी गयी थी, उस वक्त वहां से गुजरने वाले लोगों का पता लगाकर उनसे पूछताछ की गयी और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला गया। पुलिस ने अनुपम शर्मा का पता लगाने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। आखिर पुलिस ने काफी मशकत के बाद फेसबुक एकांउड होल्डर अनुपम शर्मा को खोज निकाला। अभी तक पुलिस सदेंह में थी कि अनुपम शर्मा के नाम पर बनाया गया एकाउंड असली हैं या फिर फर्जी, लेकिन फेसबुक पर अनुपम शर्मा के नाम पर बना एकांउड धारक का पता चलने के बाद एकांउड असली निकला।
जिसकी पूरी पहचान अनुपम शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी बिढ्ठल विहार काॅलोनी जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अनुपम शर्मा ने बताया कि पिस्टल लाईसेंसी हैं और उसके पिता के नाम पर है। उसने वीडियों को शौकिया तौर पर बनाकर अपने एकांउड से फेसबुक पर अपलोड किया था। पुलिस ने युवक को 41 सीआरपीसी का नोटिस तामिल करा कर छोड दिया और पिस्टल को कब्जे में ले लिया। पिस्टल के लाईसेंस के निरस्त कराने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।