
जमाती को कराया दोबारा गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आखिर पुलिस ने गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज से फरार दूसरे जमाती को उसके गांव के पास से दबोच लिया। जोकि खेत के रास्ते अपने गांव जा रहा था, जहां पर पहले पुलिस फरार जमाती की तलाश के लिए पैनी नजर बनाये हुई थी। जिसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर फरार दूसरे जमाती को दोबारा गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। बताते चले कि सोमवार की सुबह गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड से दो जमातियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने काफी भागदौड कर ज्वालापुर निवासी एक फरार जमाती को शंकर आश्रम के पास से पकड लिया था। जिसको स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा दोबारा गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। लेकिन फरार दूसरा जमाती निवासी गाडोवाली पथरी को कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस को उम्मीद थी कि पफरार जमाती भाग कर अपने गांव या पिफर किसी रिश्तेदार के यहां पहुंचेगा। इस सम्भवना को देखते हुए पुलिस ने फरार जमाती के गांव व आसपास के रिश्तेदारों के इर्द गिर्द पुलिस बल तैनात कर नजर रखी जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि बुधवार की दोपहर को गांव के पास तैनात पुलिस को उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब फरार जमाती को खेत के रास्ते छुपते छुपाते गांव से करीब डेढ किलो मीटर दूर पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने आलाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम को दी गयी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पफरार जमाती को दोबारा गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया, फरार जमाती के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सास ली है। कनखल एसओ विकास भारद्वाज के अनुसार सोमवार को फरार हुआ दूसरा जमाती भी गाडोवाली गांव के नजदीक से पुलिस ने पकड़ लिया। जिसको स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा दोबारा गुरूकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।