स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेला अस्पताल में एमआरआई मशीन का लोकार्पण
लीना बनौधा
हरिद्वार। सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने शनिवार को मेला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचकर वहां स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण किया।
इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार चिकित्सालयों में अवस्थापना सुविधाओं का उत्तरोत्तर विकास कर रही है। मेला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगने से जनपद के लोगों को अब एमआरआई की जांच के लिये इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। गरीबों की जो भी एम0आर0आई0 जांच होगी, वह निःशुल्क होगी।
जिला अध्यक्ष भाजपा डाॅ0 जयपाल सिंह चौेहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचे।
इस मौके पर जिला महामंत्री विकास तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 कुमार खगेन्द्र, मेला अस्पताल के सीएमएस डाॅ0 राजेश गुप्ता, डाॅ0 अमित सिंह, डाॅ0 राशेष शर्मा, डाॅ0 राकेश कुमार, डाॅ0 सुभाष चौहान, डाॅ0 निधि गुप्ता, सनोज यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित रहे।


