अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को सिलसिलेवार रखा
मुकेश वर्मा
हरिद्वा। पत्रकार उत्पीड़न मामले में पीडित पत्रकार सोमवार को गवाह के साथ उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग देहरादून के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा। आयोग ने पत्रकार व गवाह से शपथ पत्र लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
बताते चले कि पीडित पत्रकार वेदप्रकाश चौहान द्वारा अपने साथ हुए मानसिक, आर्थिक व शरीरिक यातानाए देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली को पत्र भेज कर शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की गयी थी। जिसपर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली ने पीडित पत्रकार का मामला उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग देहरादून स्थान्तरिंत किया गया था।
जिसपर उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने पीडित पत्रकार को अपना पक्ष रखने के लिए 18 अप्रैल 22 की तिथि नियत की थी। जिसपर पीडित पत्रकार वेदप्रकाश चौहान अपने गवाह के साथ उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग देहरादून के समक्ष पेश हुए और उन्होंने सिलसिलेवार अपना पक्ष रखा। जिसपर आयोग की ओर से पीडित पत्रकार और उनके गवाह से शपथ पत्र लेकर पत्रकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। पीडित पत्रकार की ओर से तत्कालीन एसएसपी, दो कोतवाल, दो महिला दरोगाओं पर गम्भीर आरोप लगाये है।
