कोतवाली रानीपुर में पत्नी समेत छह पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने अपने बहन व रिश्तेदारों के साथ मिलकर काम से लौटे पति पर हमला कर बेहोश होने पर उसको फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गयी। ग्रामीणों ने फंदे पर लटके व्यक्ति को उतार कर उपचार के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां तीन दिन बेहोशी की हालत में पीडित आईसीयू में भर्ती रहा। हाॅस्पिटल से छुट्टी मिलने पर पीडित ने पत्नी समेत छह लोगों पर जान से मारने के इरादे से मारपीट कर फांसी का फंदे पर लटाकर फरार होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि भूरा उर्फ राजू पुत्र स्व. नौरतू निवासी ग्राम गढ गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि वह मजदूरी करता है। जब वह 14 दिसम्बर की शाम को काम से घर लौटा और नल से बाल्टी में पानी भरने लगा। आरोप हैं कि इसी दौरान उसकी पत्नी ममता, यामिन, पप्पू, मेरी साली सुशीला, साढू हेंमत और उसकी पत्नी ने उसपर अचानक हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जिनके अचानक हमले से वह सम्भल नहीं पाया और बेहोश हो गया। जिन्होंने उसको जान से मारने के इरादे से रस्सी का फांसी का फंदा बनाकर बेहोशी की हालत में ही एंगल पर लटका कर भाग गये।
जिसको वहां से गुजर रहे ग्रामीण युवक सोनू आदि ने उसको फंदे से उतार कर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको तीन दिनों तक आईसीयू में रखा। जब उसको 18 दिसम्बर को होश आया और बेहोशी के बाद की ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद पीडित ने तहरीर में अपनी पत्नी समेत छह के खिलापफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
