■किसी विवाद के चलते कबाड़ी ने धारदार हथियार से गोद कर की हत्या
■पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए हत्यारोपी की तलाश में जुटी
■मृतक लखीमपुर खीरी यूपी का बताया जा रहा हैं, परिजनों को दी सूचना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी बात को लेकर हुए विवाद में कबाड़ी ने चाय की ठेली लगाने वाले व्यक्ति को धारदार हथियार से गोद कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है। हत्यारोपी को दबोचने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए शिनाख्त के प्रयास कर तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल सकेगा।
कोतवाली नगर हरिद्वार एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे भूमानंद आश्रम के समीप शुलभ शौचालय के पास चाय और जलजीरे की ठेली लगाने वाले व्यक्ति का कूड़ा बीनने वाले कबाड़ी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते कबाड़ी ने ठेली लगाने वाले व्यक्ति को धारदार हथियार से गोद कर लहुलुहान कर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जा चुका था। चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान रमेश कुमार उम्र करीब 30-35 वर्ष निवासी लखीमपुर खीरी यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए हत्यारोपी कबाडी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल सकेगा।