कांग्रेसी कार्यकत्ताओं के साथ विरोध करते हुए प्रशासन का ध्यान कराया आकर्षित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। निवर्तमान मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रशासन द्वारा कांवड मेले की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के दावों की आज पोल खोल कर रख दी। निवर्तमान मेयर हरकी पौड़ी क्षेत्र के आसपास गंगा घाटों पर गंदगी व टूटे फूटे प्लेटफार्म की र्दुदशा को लेकर अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम हरिद्वार का ध्यान आकर्षित कराया गया।
निर्वतमान मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा कि सरकार और शासन-प्रशासन द्वारा कांवड मेले की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेने और चाक चौबंद इंतजाम करने के दावे कर रही है। लेकिन दावों के विपरीत हरकी पौड़ी जोकि देश के कौने कौने से आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों के लिए एक विशेष आस्था का केन्द्र होता है। शिव भक्तों के आस्था के केन्द्र के आसपास के घाटों पर गंदगी का समा्रज्य फैला हुआ हैं और जहां से कांवड़ियों के आवागमन रहेगा उन गंगा घाटों की खस्ता हालत खुद बयां कर रही हैं कि वास्तव मंे सरकार और शासन-प्रशासन के दावे कहा तक सही है। कहा कि गत वर्ष भी यहां पर ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था और हमने जिला अधिकारी और नगर आयुक्त का ध्यान इस आकर्षित किया है कि समय रहते यहां पर रिपेयरिंग का काम हो जाए, ताकि यहां से जाने वाले कांवड़िये और तीर्थ यात्री हरिद्वार की अच्छी छवि साथ लेकर जाएं।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अपने आप को हिंदू हितैषी सरकार कहती है और यहां आने वाले करोड़ों कावड़िये हिंदू ही है जिनकी सुविधा का ध्यान रखना प्रदेश की सरकार का कर्तव्य है। कांग्रेस सरकार और शासन-प्रशासन के कर्तव्यों की ओर इनका ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील कर रहे हैं कि इन व्यवस्थाओं का समय रहते इन खामियांे को तुंरत दुरुस्त कराये।
इस अवसर राजकुमार ठाकुर, बृजमोहन ब्रर्थवाल, सुरेंद्र सैनी, हरिद्वारी लाल, देवेश गौतम, सुभाष कपिल, मोनू विद्याकुल ,नीलम शर्मा , अनुज गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, आशीष शर्मा, गौरव शर्मा, अमित राजपूत, दीपक कोरी, संगम शर्मा, सुमित भाटिया ,सत्येंद्र वशिष्ठ, जगदीप असवाल आदि उपस्थित रहे।