
ब्यूरो
देहरादून। मातृशक्तियाँ पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है, वही कई क्षेत्रों में अपने क़ाबिलियत और सामर्थ से अपने परिवार के साथ-साथ समाज को भी मज़बूती प्रदान कर रही है। इसी क्रम में देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्तिओं ने आज की नारी बिषयक ग्रुप डिसकसन पर खुल कर अपनी बात रखते हुए महिला दिवस मनाया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आज की नारी पर एक ग्रुप डिसकसन आयोजित किया गया। जिसमें गृहस्थ महिलाओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के काम करने वाली मातृशक्तिओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना के साथ की गई। जिसके बाद महिलाओं की समाज में भूमिका पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित मातृशक्तिओं ने आज के समाज में अपनी भागीदारी पर चर्चा में हिस्सा लिया और अपने जीवन के अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला और साथ ही समाज से भी अपेक्षा की कि वह मातृशक्तिओं को को परिवार के साथ समाज और देश की प्रगति का अभिन्न हिस्सा समझकर उचित बराबर का स्थान दें।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिता सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष ऋचा जौहरी, संगठन मंत्री नीतू श्रीवास्तव, सचिव सीमा माथुर, सांस्कृतिक सचिव सोनी सक्सेना, सचिव अंजु श्रीवास्तव, इन्दु जौहरी, सचिव प्रियका श्रीवास्तव, सचिव अंजनी निगम, सचिव संध्या सरन, संगीता, मिश्सी सहित कई लोग मौजूद रही।