
■मुख्य नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ तरुण मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण कर ली जानकारी
■सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, अर्जुन सिंह व स्वच्छ परियोजना टीम ने निभाई अहम भूमिका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कूड़ा बिनने वाले रैगपिकर्स सफ़ाई मित्रों के स्वास्थय परिक्षण हेतु एक दिवसीय चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर निगम हरिद्वार के द्वारा किया गया। ’स्वच्छ’ ’परियोजना’ हरिद्वार में सतत अपशिष्ट प्रबंधन और समुदाय स्वास्थ्य पहल से जुड़ी एक परियोजना है जो ’रौश फार्मा इंडिया (सीसआर के अंतर्गत)’ के सहयोग से ’सी ई ई’ (सेन्टर फ़ॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) एवं ’क्राउन एजेंट्स’ द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। नगर निगम एवं स्वच्छ परियोजना के तहत समय-समय पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के मुख्य न्यायमूर्ति के आदेशानुसार सभी कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति रैगपिकर्स अर्थात सफाई मित्र के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा एक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर आज टाउन हॉल नगर निगम में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रतिभागियों का खून की जांच, रक्तचाप, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि का निःशुल्क जांच की गयी।

शिविर में मुख्य नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ तरुण मिश्रा द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से बातचीत करके उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके अलावा सफ़ाई मित्रों को अपने दैनिक जीवन में अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक एवं सही सुरक्षा उपकरणों को अपने कार्य के दौरान इस्तेमाल करने की सलाह दी। सभी प्रतिभागियों को शिविर में डॉक्टर ने उनके जरूरत अनुसार निःशुल्क दवाएं भी वितरित किए। इसके अलावा बेहतर इलाज के लिए विभिन्न प्रकार के उच्च स्तरीय जांच के लिए भी सलाह दिए गए।

स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रतिभागियों को कूड़े के विभिन्न प्रकार ,कार्य के दौरान उचित सुरक्षा मापदंडों का प्रयोग एवम स्वास्थ्य संबधी जानकारी के बारे में स्वच्छ परियोजना टीम के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। शिविर के आए सभी सफ़ाई मित्रों को मास्क, दुबारा प्रयोग में लाए जाने वाले हाथ के दस्ताने जैसे सुरक्षा उपकरण एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल कीट भी वितरत किए गए, उनके इस्तेमाल के तरीके भी बताए गए। इस स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण में 30 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग लेकर अपनी निःशुल्क जांच करवाएं।
इस परिक्षण शिविर में मुख्य नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ तरुण मिश्रा, सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, अर्जुन सिंह, स्वच्छ परियोजना की टीम, चिकित्सक सत्यम कुमार, फार्मासिस्ट वासी राणा, पीएचएम अनुप्रिया, एलटी मंजू, एनएम आरती एवं सपना ने प्रतिभाग लिया और शिविर के सफल आयोजन में सहयोग दिया।