■आरोपी की निशानदेही से 05 पेटी और 80 पैकेट फॉर्च्यून तेल बरामद
■गोदाम चोरी मामले में दो आरोपी अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने व्यापारी के गोदाम से 600 फॉर्च्यून तेल की पेटिया चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये गये माल से पांच पेटी फॉर्च्यून तेल और 80 पैकेट फॉर्च्यून तेल के बरामद किये है। जबकि आरोपी के दो साथी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि व्यापारी विपिन शर्मा पुत्र शील चंद्र शर्मा निवासी रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके फर्म श्रीराम ट्रेडर्स सराय रोड ज्वालापुर स्थित गोदाम से रिजवान पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, प्रशांत पुत्र नाथीराम निवासी पुरानी सब्जी मण्डी ज्वालापुर हरिद्वार और अनस पुत्र इजहार हुसैन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर हरिद्वार 600 फॉर्च्यून तेल की पेटिया चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने व्यापारी के गोदाम से चोरी मामले में मुखबिर की सूचना पर आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रिजवान पुत्र लियाकत अली निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से गोदाम से चोरी किये गये माल से पांच पेटी फॉर्च्यून तेल और 80 पैकेट फॉर्च्यून तेल के बरामद किये है। जबकि दबोचे गये आरोपी के दो अन्य साथी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।