
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने सूचन पर क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में छापा मार कार्यवाही की गयी। इस दौरान गौकंशी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब रहे। पलिस ने मौके से 80 किलो मांस और गौकंशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमाारी करने में जुटी है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को बीती शाम सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में गौकशी कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये स्थल पर छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से 80 किलो गौमांस और गौकशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मुनसार पुत्र मांगी निवासी ग्राम हजारा ग्रांट सिडकुल हरिद्वार बताते हुए अपने फरार दोनों साथियो शमशेद और हैदर की पूरी जानकारी पुलिस से साझा की है।