
300 किलो गौमांस, औजार और जिंदा एक गौवश बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने सूचना पर ग्राम मरगूबपुर स्थित कब्रिस्तान में छापा मारकर गौकशी करते हुए एक आरोपी को दबोचा लिया। जबकि उसके दो साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से 300 किलो गौमांस, गौकशी में इस्तेमाल औजार और एक जिंदा गौवश बरामद किया है। पुलिस ने बरामद किये गये जिंदा गौवंश को शनिदेव गौशाला बहादराबाद के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दोनों गौकशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि बीते दिन सूचना मिली कि ग्राम मरगूबपुर स्थित शाहरूख का टीन शेड के निकट कब्रिस्तान में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए मौके से गौकशी करते एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी पुलिस से बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से 300 किलो गौमांस, 04 पशु खुर, गौकशी में इस्तेमाल औजार और एक जिंदा गौवश बरामद किया।
एसओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शाहरूख पुत्र रिफाकत निवासी मरगूबपुर बहादराबाद बताते हुए खुलासा किया कि वह अपने फरार दो साथियों के साथ गौकशी के लिए एक गाय और एक बछड़ा लेकर पहुंचे थे। उनके द्वारा गाय की मार डाला, जिसका मांस सामने पड़ा है। आरोपी ने फरार अपने दोनों साथियों के नाम परवस पुत्र सहीद और आबाद उर्फ अब्दुल शमी निवासीगण मरगूबपुर बहादराबाद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बरमाद किये गये जिंदा गौवश को शनिदेव गौशाला बहादराबाद के सुपूर्द कर दिया।