
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन बाइके बरामद की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि रूद्र देव पुत्र स्व. संजीव कुमार निवासी गूघाल मंदिर पांण्डेवाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ने 15 अक्टूबर को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि लक्की डेयरी निकट गुघाल मन्दिर के सामने से उसकी बाइक 12 अक्टूबर को अज्ञात द्वारा चोरी कर ले गये। उसके द्वारा बाइक की काफी तलाश की गयी, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने रेगुलेटर पुल नहर पटरी जाने वाले मार्ग से चोरी बाइक के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जतिन कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसके पास चोरी की गई दो ओर बाइक मौजूद है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पुरानी कावड़ पटरी जंगल के कच्चे रास्ते की तरफ झाड़ियां के नीचे से दो चोरी की ओर बाइक बरामद कर ली। पुलिस आरोपी की निशानदेही से बरामद की गयी बाइकांे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैं।