*गंगा किनारे व खुले में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों को किये कम्बल वितरित
*सार्वजनिक स्थल पर नगर निगम द्वारा जलाये जा रहे अलाव का लिया जायजा
*रोड़ीबेलवाला, अंलकनंदा घाट स्थित पुरूष व महिला रैन बसेरे का किया निरीक्षण
*डीएम ने आम लोगों से गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए की अपील
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार में नववर्ष की रात शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम और एसएसपी ने गरीब एवं निःसहाय लोगों को कम्बल वितरित किये। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने नगर निगम द्वारा गरीब व बेसहरा और यात्रियों को ठंड के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए की जा रही अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रोड़ीबेल वाला और अलंकनंदा घाट पर स्थित पुरूष और महिला रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने नववर्ष को शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए देर रात गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, हरकी पौड़ी क्षेत्र गंगा किनारे पहुंचकर 239 व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान उनके द्वारा नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कड़के की ठंड को देखते हुए यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रोडवेज स्टेशन पर कम से कम रात्रि 11 बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए।
डीएम और एसएसपी ने अपने अधीनस्थों के साथ रोड़ीबेलवाला और अलंकनंदा घाट स्थित पुरूष और महिला रैन बसेरों का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर ठहरे लोगों से फीडबैक लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण तेजी से ठण्ड बढ़ गई है। ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे कई लोग हैं, जो ठिठुरती सर्दी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को इस ठण्ड में मदद मिले तथा कम्बल वितरण तथा जगह-जगह अलाव का जलाकर ऐंसे व्यक्तियों तक सीधे मदद एवं राहत पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने समाज के सभी सक्षम लोगों से आह्वान किया कि वे सभी आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें। ठंड में गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों की सेवा करके हम न केवल उनकी मदद करेंगे बल्कि समाज को और अधिक बेहतर और मानवीय बनायेंगे।
इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोय यदि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ मिलता है तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में आश्रय दिया जाये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, कोतवाल कुन्दन सिंह राणा, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल आदि उपस्थित रहे।