
पुरातन छात्र समारोह कार्यक्रम-2023
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुरातन छात्र समारोह कार्यक्रम-2023 हेतु महाविद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं संग आज कालेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुरातन छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि पुरातन छात्र समारोह कार्यक्रम-2023’ हेतु कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिव कुमार चौहान व डॉ. मनोज कुमार सोही को कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंप दी गयी हैं।

बताया कि इस वर्ष पुरातन छात्र समारोह कार्यक्रम की थीम ‘मिलन की उमंग’ रखी गयी है। इस अवसर पर कालेज के पूर्व छात्र अरविन्द कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि मिलन की उमंग पूर्व छात्र छात्राओं के पारिवारिक मिलन के लिए आयोजित किया जायेगा। जिसमें हम सभी पूर्व छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। उनको सपरिवार एक मंच प्रदान करने का कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं हमारे सभी आदरणीय गुरुजनों का सार्थक प्रयास है। जिसके लिए हमारा यह परम कर्त्तव्य बनता है कि हम सभी मिलकर इस मिलन की उमंग कार्यक्रम को यादगार बनाकर अपने बचपन मे लौटें।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा व अधिष्ठाता छात्र कल्याण समारोह डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी पुरातन छात्र-छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए पुरातन छात्र समारोह कार्यक्रम-2023 को सफल सम्पादन करने अपील की। इस अवसर पर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार शर्मा (एड़), डॉ. सुगन्धा वर्मा, आस्था आनन्द, संजय रावल, संदीप अग्रवाल, आशीष मेहता, डॉ. रजनी सिंघल, फुरकान अली, डॉ. सरोज शर्मा, नम्रता, शुभांगी कण्डेला, प्रमोद शर्मा, जगदीश लाल, शैलेन्द्र दत्त, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मनोज कुमार सोही, हिमांशी, राजीव कुमार, डॉ. राजीव शर्मा आदि पुरातन छात्र-छात्रा सहित कॉलेज के डॉ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डॉ. विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।