
कर्मचारियों ने वेतन भत्तों को लेकर हल्ला बोलते हुए किया परिसर निदेशक का घेराव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने परिसर निदेशक कार्यालय में हल्ला बोल दिया और परिसर निदेशक डॉ. डीसी सिंह का घेराव किया। डॉ. डीसी सिंह ने कहा कि आप पत्र दो में पुरजोर तरीके से आपके पत्र पर पत्र बनाकर विश्विद्यालय भेज दूंगा। हम चिकित्सकों और प्रोफेसरों का वेतन सात माह से नहीं मिल पाया है और माननीय उच्च न्यायालय में 16 तारीख नियत है उसके बाद ही हमारे वेतन का कुछ हो पाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह, मंत्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि एक माह आंदोलन प्रदर्शन करने के बाद अगस्त तक का वेतन दिया गया था, अब फिर शासन से बजट का बहाना बना कर विश्विद्यालय प्रशासन फिर से कर्मचारियों को आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहा है। कर्मचारी मन बना चुके हैं, अबकी बार विश्विद्यालय प्रशासन के बाहर आंदोलन प्रदर्शन किया जायेगा और ताला बंदी भी की जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन का होगा।
उपशाखा अध्यक्ष गुरुकुल ताजबर सिंह नेगी, मंत्री मनीष पंवार ने कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन ने राजकीय कर्मचारियों को प्राइवेट कर्मचारियों से भी बदतर हालत कर दिए हैं, अगर जल्द ही दीवाली से पहले वेतन और सरकार द्वारा दिए जाने वाले बोनस और डीए की किस्त नहीं दी गई तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिलामंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा जिले स्तर पर उत्पीड़न और शोषण की शिकायत आ रही है इस संबंध में जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिले के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। कर्मचारियों से पद के विपरीत कार्य लिया जाना, जो कार्य कराया जा रहा है उसके आदेश लिखित में न दिया जाना, वर्दी का शासनादेश होने के बाद भी वर्दी न दिया जाना, समय से एसीपी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान, सेवानिवृत कर्मचारियों के देयकों के भुगतान न किया जाना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासों को बिना संगठन की सहमति से अन्य संवर्ग को दिया जाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह से वार्ता की जाएगी। वरना आंदोलन की राह पर कर्मचारी होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सीएमओ की होगी।
ऋषिकुल में कार्यालय घेराव में दिनेश लखेडा, छत्रपाल सिंह, ज्योति नेगी, सुमंत पाल, अमित, सतीश, कालू, पप्पू, प्रबल सिंह, प्रमोद, विनोद, बाला देवी, कैलाशो, बृजेश, योगेश, सुरेन्द्र सिंह, इत्यादि शामिल रहे।