
निधि सिंघल बनी वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी, चिकित्सकों व स्टॉफ ने दी बधाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार में तैनात नर्सिग अधिकारी निधि सिंघल के पदोन्नति होकर वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी बनने पर सीएमएस, चिकित्सक समेत स्टॉफ ने बधाई दी है। नर्सिग अधिकारी निधि सिंघल की पहली तैनाती वर्ष 2006 में पिथौरागढ में हुई, जहां पर उनका दो वर्ष का शानदार कार्यकाल रहा। उसके पश्चात उनका स्थानान्तरण वर्ष 2008 में श्रीनगर हुआ। जहां पर वह 9 साल की अपनी सेवाएं देकर वर्ष 2017 में जिला उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार में नर्सिग अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है। जिनका शासन की ओर से वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी पर पदोन्नति की गई है।
इस दौरान सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि नर्सिग अधिकारी के तौर पर निधि सिंघल ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपनी सेवाएं दे रही है। निधि सिंघल को जो भी जिम्मेदारी दी जाती रही हैं वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा से निभा रही है। जिनकी पदोन्नति वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी होने पर चिकित्सालय के सभी को खुशी है। निधि सिंघल का व्यवहार सभी के प्रति सम्मान जनक और शालिनता भरा रहा है। उनको उम्मीद हैं कि भविष्य में भी निधि सिंघल मिलने वाली जिम्मेदारियों को बखूबी तरह से निभायेगी। उनके वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी बनने पर उनको बहुत-बहुत बधाई।
वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी बनने पर निधि सिंघल को बधाई देने वालों मंे चिकित्सक डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. तेजस्विता बिष्ट, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ. मनीष, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. शशिकांत, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. अभिषेक, मैटरन रविन्द्र शर्मा, एसएनओ एली थमस, एनएनओ प्रर्मिला, एसएनओ सीमा, एसएनओ मधुलिका, एसएनओ दीपा थापा, एसएनओ सुषमा, एसएनओ अंजली पिटर, एनओ कविता, एनओ सारिका, एनओ वर्निका, एनओ संगीता, वीरेंद्र शर्मा, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।