सुसाइड की वजह पति-पत्नी के बीच कहासुनी बताई जा रही
मृतका की डेढ साल पूर्व हुई थी शादी और वह थी गर्भवती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शिवलोक काॅलोनी में शुक्रवार देर शाम नवविवाहिता ने पति से कहासुनी से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतका का विवाह डेढ साल पूर्व हुआ था और वह गर्भवती थी। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि शिवलोक काॅलोनी में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान कांगुली मंडल पत्नी कार्तिक मंडल उम्र 24 साल निवासी शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार के तौर पर हुई है।
पुलिस ने परिजनों से सुसाइड की वजह की जानकारी लेने का प्रयास किया। जिसपर सुसाइड की वजह पति-पत्नी के बीच कहासुनी होना बताया जा रहा है। मृतका का विवाह डेढ साल पूर्व हुआ था और वह गर्भवती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
